बीपीएसएसी शिक्षिका ने शिक्षक पर ब्लैकमेल कर यौन शोषण का लगाया आरोप, शिक्षक गिरफ्तार
बीपीएसएसी शिक्षिका ने शिक्षक पर ब्लैकमेल कर यौन शोषण का लगाया आरोप, शिक्षक गिरफ्तार
लखीसराय. शहर के कवैया थाना क्षेत्र निवासी सह एक मध्य विद्यालय की शिक्षिका ने गोशाला गली एक्सिस बैंक के पीछे निवासी शिव कुमार प्रसाद के पुत्र व शिक्षक चंदन कुमार पर यौन शोषण का का आरोप लगाया है. बीपीएससी शिक्षिका ने कहा है कि वह डायट कॉलेज लखीसराय में जब ट्रेनिंग के लिए गयी हुई थी, इस दौरान उनकी भेंट शिक्षक चंदन कुमार से हुई थी. चंदन ऑफिशियल वर्क कराने, तबादला आदि का प्रलोभन देकर उन्हें प्रेम जाल में फंसा लिया तथा उनके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. चुपके से अश्लील वीडियो बना लिया. उसके बाद से लगातार आरोपित शिक्षक ने शिक्षिका को बार बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. बात नहीं मानने पर फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. महिला ने इसकी जानकारी अपने पति को दी. शिक्षिका का पति चंदन से मिलने उसके घर गया, लेकिन वह घर पर नहीं था. बताया गया कि चंदन के पिता शिव कुमार प्रसाद भाई सुमित कुमार उर्फ बंटी ने शिक्षिका के पति के साथ गाली गलौज व मारपीट की. इसके बाद शिक्षिका ने कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शिक्षिका के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपित शिक्षक चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य लोगाें को अभियुक्त बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
