विक्षिप्त का मिला शव, ठंड से मौत की आशंका

विक्षिप्त का मिला शव, ठंड से मौत की आशंका

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 17, 2025 9:23 PM

कजरा. कजरा बाजार स्थित वन इंडिया एटीएम से सटे महेश मेडिकल के पास सोमवार को एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति की ठंड लगने से मौत हो गयी. मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बतायी जा रही है. सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर कजरा थाना से एएसआइ रवि कुमार दल-बल के साथ पहुंचे व शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवाया. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने मौत की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि शव की पहचान के लिए 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हादस में रखवाया है, ताकि पहचान होने पर उसे उसके परिजन को सौंपा जा सके. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ठंड से मौत की बात कही जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठंड से बचाव के लिए उचित व्यवस्था न होने के कारण ऐसा हादसा अक्सर होते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है