सड़क दुर्घटना में बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी हुआ घायल

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार स्वास्थ्यकर्मी हुआ घायल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 29, 2025 11:22 PM

बड़हिया. नगर के एनएच-80 मार्ग पर नागवती स्थान के पास मंगलवार की देर शाम सड़क हादसे में बाइक सवार स्वास्थ्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 निवासी तथा रेफरल अस्पताल बड़हिया में ड्रेसर के रूप में कार्यरत सुबोध कुमार के रूप में की गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबोध कुमार अस्पताल में अपने किसी कार्य को समाप्त के घर लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक पर सवार तीन युवकों को बचाने के प्रयास में उसका संतुलन बिगड़ गया. वह बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें रेफरल अस्पताल बड़हिया ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया गया कि दुर्घटना में उनकी पसलियों में गंभीर चोट लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है