ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, चालक हिरासत में
ट्रक के कारोबार से बाइक सवार महिला की मौत
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आधे घंटे तक रखा सड़क जाम
जमुई जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र के निवासी थी मृतका
अपने ननदोई के भाई की शादी में आयी थी महिसोना
महिसोना से अपने शेखपुरवा स्थित जा रही थी मायका
रामगढ़ चौक से आगे बढ़ते ही पीछे से ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, बाइक चालक मामूली रूप से जख्मी
रामगढ़ चौक/लखीसराय. जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिकंदरा रोड में बुधवार की सुबह ट्रक की धक्के से बाइक सवार एक महिला की मौत मौके पर ही हो गयी. बताया जा रहा है कि पीछे से आ रही एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार महिला सह जमुई जिला के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रामदासपुर गांव निवासी शंभु ठाकुर की पत्नी शोभा देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक चला रहा युवक के मामूली रूप से जख्मी होने की बात कही जा रही है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रामगढ़ चौक पर जाम कर दिया, हालांकि पुलिस ने तत्काल पहुंचकर लोगों को समझाते-बुझाते सड़क जाम हटवाया. इस दौरान लगभग आधा घंटे तक लखीसराय-सिकंदरा व लखीसराय-शेखपुरा मार्ग जाम रहा. वहीं पुलिस ने घटना का कारण बने ट्रक को जब्त करने के साथ ही उसके चालक को अपनी हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि महिला महिसोना से अपने मायका शेखपुरवा गांव जा रही थी, इस दौरान रामगढ़ चौक से आगे बढ़ने पर ट्रक के धक्के से उसकी मौत हो गयी. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. जबकि ट्रक के चालक सह उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला अंतर्गत गिराकट थाना क्षेत्र के दिवाकरपुर गांव निवासी रमेश यादव के पुत्र चंद्रभूषण कुमार को हिरासत में लेने के साथ ही ट्रक एनएल 01 एजी 3818 को जब्त कर लिया गया है तथा मामले में मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इधर, महिसोना के ग्रामीणों के अनुसार मृतका अपने नंदोई के भाई की शादी में शामिल होने के लिए महिसोना आयी थी. शादी 24 नवंबर को थी. बुधवार को वह अपने मायके शेखपुरवा जाने के लिए घर से निकली महिसोना से निकली थी और हादसे का शिकार हो गयी. वहीं घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था.—————————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
