2005 से पहले था अराजकता का माहौल, अब तेजी से हो रहा विकास : सीएम

2005 से पहले था अराजकता का माहौल, अब तेजी से हो रहा विकास : सीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 30, 2025 9:45 PM

हलसी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हलसी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. दोपहर बाद करीब पौने तीन बजे सीएम हलसी पहुंचे. हलसी में दुर्गा मंदिर के सामने चुनावी जनसभा को संबोधित किया व एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह, 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी रामानंद मंडल सहित कई लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने लगभग 22 मिनट के संबोधन में पिछले 20 वर्षों में बिहार में विकास कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 को उन्होंने बिहार में सत्ता संभाली. तब से सूबे में सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास हुआ है. राजद के शासनकाल की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले सुबह में अव्यवस्था का माहौल था, लेकिन अब बिहार में तेजी से विकास हो रहा है. इसमें केंद्र का भी सहयोग मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 लाख युवाओं को नौकरी दी गयी है. 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. महिलाओं को स्वावलंबी बनाया गया है. मुख्यमंत्री ने लखीसराय जिला में हो रही विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि लखीसराय जिला में आठ योजनाओं पर अभी काम चल रहा है. चुनावी जनसभा को केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी लोगोें को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है