शीतलहर की पूर्व चेतावनी पर रहें सतर्क, जन-जानवरों की सुरक्षा करें सुनिश्चित : डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे बचाव व आवश्यक तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 24, 2025 5:49 PM

डीएम ने विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिये दिशा निर्देश

सीएस को स्वास्थ्य संस्थानों में समुचित दवा व आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

लखीसराय.

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में सोमवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले में शीतलहर की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे बचाव व आवश्यक तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी. जिसमें विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को शीतलहर की पूर्व चेतावनियों पर सतर्क रहने व जन-जानवरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान का हवाला देते हुए कहा कि आगामी दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना है, जिससे व्यापक स्तर पर शीतलहर और पाला का प्रभाव देखा जा सकता है. इस स्थिति को देखते हुए जिले के सभी प्रखंडों को सतर्कता बरतने तथा पूर्व तैयारी के साथ राहत कार्यों की योजना बनाने का निर्देश दिया गया. जिला चिकित्सा पदाधिकारी को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक दवाइयों, गरम कपड़ों, कंबल, हीटर, ब्लोअर व आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही शीतलहर से प्रभावित होने वाले विशेष समूहों- वृद्धजन, बच्चे, असहाय, दिव्यांग एवं निराश्रित व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से शीतलहर से बचाव संबंधी उपायों का प्रसार करने के निर्देश दिये गये. जिला पशुपालन पदाधिकारी को पशुओं के लिए गरम पानी, चारा, आश्रय एवं रात में उचित तापमान बनाये रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. वहीं विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाये रखने तथा तकनीकी खराबी होने पर तुरंत सुधार कार्य करने का आदेश दिया गया. नगर परिषद व सभी बीडीओ को असहाय एवं बेघर लोगों को रात्रि आश्रय स्थलों में शिफ्ट करने, अलाव की व्यवस्था बढ़ाने तथा जन-सुविधाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये.

बच्चों को दें शीतलहर से सुरक्षा संबंधी जानकारी

शिक्षा विभाग व आइसीडीएस को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गरम कपड़े पहनकर आने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने व आवश्यकतानुसार बच्चों को शीतलहर से सुरक्षा संबंधी जानकारी देने का निर्देश दिया गया. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को हरेक पंचायत में जिनको अति आवश्यकता हो उन्हें कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए शीतलहर/पाला से बचाव के लिए संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करें, ताकि मानव जीवन एवं पशुधन दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. बैठक में एडीएम नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, डीइओ यदुवंश राम, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है