बड़हिया डीपीएस छात्रों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मचाया धमाल
बड़हिया डीपीएस छात्रों ने राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मचाया धमाल
बड़हिया. बेतिया खेल भवन में विगत तीन नवंबर को आयोजित राज्यस्तरीय जूडो ओपन ट्रायल में बड़हिया के डीपीएस स्कूल के छात्रों ने दमदार प्रदर्शन कर लखीसराय जिले का नाम रोशन किया. प्रतियोगिता में राज्यभर के करीब 250 स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. लखीसराय की टीम के ऋषभ कुमार, शिवम कुमार और रंजन कुमार ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से तीन पदक अपने नाम किये. आठवीं कक्षा के ऋषभ कुमार ने 55 किग्रा वर्ग में रजत, शिवम कुमार ने 45 किग्रा में कांस्य व दसवीं कक्षा के रंजन कुमार ने 73 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता. गौरव व ऋषु ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विद्यालय का मान बढ़ाया. डीपीएस जूडो कोच अजीत कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 200 से 250 खिलाड़ी शामिल हुए. लखीसराय जिला जूडो संघ के सचिव घनश्याम कुमार व कोच विकास कुमार ने विजेताओं को बधाई दी. उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. प्रतियोगिता के बाद छात्रों का विद्यालय लौटने पर जोरदार स्वागत किया गया. प्राचार्या नीतू कुमारी ने कहा कि हमारे छात्र न केवल स्कूल बल्कि जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं. डायरेक्टर रंजीत कुमार ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. कहा कि डीपीएस परिवार हमेशा अपने प्रतिभाशाली छात्रों के साथ खड़ा रहेगा. विजेता छात्रों को बेतिया के जिला खेल पदाधिकारी ने मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. इस उपलब्धि से स्कूल व जिले में उत्साह का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
