आठ से 15 जून तक बक्सर में लगेगा बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा शहर के नया बाजार पचना रोड मोड़ महावीर घाट मंदिर में जिलास्तरीय बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 6:10 PM

लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा शहर के नया बाजार पचना रोड मोड़ महावीर घाट मंदिर में जिलास्तरीय बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक बंटी कुमार ने की. जबकि बैठक का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री विभीषण केवट कर रहे थे. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार के बजरंग दल के प्रातः संयोजक रजनीश कुमार और बजरंग दल के मुंगेर विभाग के संयोजक सहित सत्यम जी उपस्थित हुए. बैठक को संबोधित करते हुए अतिथियों ने बताया कि आगामी कार्यक्रम बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग बक्सर जिला में आठ से 15 जून तक लगने जा रहा है. श्री राम के भक्तों में अग्रणी श्री हनुमान जी बजरंग दल के आदर्श हैं. उनकी सर्वगुणसपंन्नता, रामभक्ति की उत्कटता, अनन्य सेवा भावना, बेजोड़ शौर्य तथा बल अलौकिक ज्ञान और विवेक श्री राम के कार्य के प्रति आदर्श कार्यकर्ता के रूप में ही देखते हैं और सदा ही राम के कार्य को राष्ट्र का कार्य माना है. अतः हर बजरंगी का यही संकल्प होना चाहिये कि राम का कार्य ही राष्ट्र कार्य है. आठ अक्तूबर 1984 को बजरंग दल के नाम से परिचित इस युवा संगठन में जुड़ने वाले युवकों ने प्रभु श्री राम की जन्म भूमि को मुक्त करने का संकल्प लिया था. बैठक में नवीन सोनी जिला गोरक्षा प्रमुख, अमन कुमार जिला सुरक्षा प्रमुख, पंकज कुमार नगर संयोजक, रवि कुमार, राजकुमार ,सुबोध कुमार, सुधाकर शंकर, विकास तिवारी, विजय कुमार वर्मा, सोनू कुमार ,चिराग कुमार, विकास कुमार, टुनटुन साव, अमित कुमार, विवेक जोशी, सुजीत कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version