“मतदान करें शत-प्रतिशत मतदान करें”

मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, ताकि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हो सके.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 24, 2025 7:04 PM

उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहरा पश्चिमी भाग में चलाया गया जागरूकता अभियान लखीसराय. मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बाल विकास परियोजना कार्यालय, लखीसराय सदर द्वारा एलओडब्लू वीटीआर बूथ संख्या-126 उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहरा पश्चिमी भाग में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी ने की. कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, रैली एवं मतदाता शपथ का आयोजन कर मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे बड़ा अधिकार और कर्तव्य है. प्रत्येक मतदाता को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, ताकि सशक्त लोकतंत्र की स्थापना हो सके. इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी एवं निशा कुमारी सहित आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका प्रेमलता कुमारी और नीतू कुमारी ने भी मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया. उन्होंने बताया कि मतदान से ही देश और समाज के विकास की दिशा तय होती है. रैली के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को “मतदान करें शत-प्रतिशत मतदान करें” का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में स्थानीय मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी देखी गयी तथा सभी ने आगामी मतदान तिथि को पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ मतदान करने की शपथ ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है