विधानसभा में चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, प्रत्याशियों ने झाैंकी पूरी ताकत

विधानसभा में चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 29, 2025 9:10 PM

लखीसराय. छह नवंबर को विधानसभा चुनाव 2025 को शांति व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गयी है. जिले के दोनों विधानसभा सीटों पर चुनाव को लेकर वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सभी कर्मियों को मैदान में उतार चुके हैं. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों सबसे पहले वोट को प्राथमिकता देने के लिए जागरूक कर रहे हैं. नुक्कड़ नाटक का मंचन कर भी वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. चुनाव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस अधिकारी व पीठासीन पदाधिकारी को भी अंतिम चरण में प्रशिक्षित किया जा रहा है. अपनी जीत पक्की करने को लेकर प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी अपने-अपने वोटरों को गोलबंद करना शुरू कर दिया है. एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बड़े बड़े प्रचार स्टार को अपने पक्ष में वोटर को लाने को लेकर लखीसराय में उतार रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है