पहले चरण में 518 किसानों को मिला कृषि यंत्र के लिए स्वीकृति पत्र
जिले में पहले चरण में किसानों को अनुदान की राशि का स्वीकृति पत्र दिया गया है.
लखीसराय
. जिले में पहले चरण में किसानों को अनुदान की राशि का स्वीकृति पत्र दिया गया है. जिसमें 518 किसानों को कृषि यंत्र के लिए स्वीकृति पत्र मिला. दूसरे चरण में आठ दिसंबर के बाद किसानों को स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. आठ दिसंबर के बाद दूसरे चरण में लॉटरी सिस्टम का आयोजन डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता आयोजित किया जाएगा. प्रथम चरण के किसानों को अनुदान की राशि पर यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषकों को डीएम मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में कृषि यंत्रीकरण योजना को लेकर पिछले 18 नवंबर को स्वीकृति पत्र निर्गत कराया गया है. स्वीकृति पत्र पाने वालों में सामान्य वर्ग के 418 किसानों को 60 लाख 16 हजार, अति पिछड़ा के 56 किसानों को 16 लाख 66 हजार 600, अनुसूचित जाति के 23 किसानों को 85 हजार 95 सौ, अनुसूचित जनजाति के 11 किसानों 29 हजार 800 सौ रुपये के अनुदान की राशि के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया है. कुछ किसानों द्वारा कृषि यंत्र खरीदना शुरू किया है.कुल 1201 किसानों को स्वीकृति पत्र निर्गत करने का लक्ष्य
कृषि विभाग लखीसराय द्वारा कुल 1201 किसानों को अनुदान की राशि पर यंत्र उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है. सभी 91 प्रकार के यंत्र किसानों को अनुदान की राशि पर उपलब्ध कराया जाना है. इसके लिए तीन चरणों किसानों के ऑनलाइन आवेदन का लॉटरी के सिस्टम से किसानों के नाम स्वीकृति पत्र निर्गत करना है. सभी चरणों में लॉटरी सिस्टम का आयोजन डीएम की अध्यक्षता में किया जायेगा. कुल शेष बचे 783 ऑनलाइन आवेदक किसानों लॉटरी सिस्टम से स्वीकृति पत्र दिया जायेगा. सभी किसानों के द्वारा यंत्र खरीदे जाने के बाद यंत्र का सत्यापन किसानों के घर पर पहुंचकर कृषि समन्वयक द्वारा किया जायेगा. जिसके बाद किसान के खाते पर डीबीटी के माध्यम से दिया जायेगा.
बोले अधिकारी
जिला कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि अभी तक 518 किसानों को स्वीकृति पत्र दिया गया है. कुल 1201 किसानों के बैंक खाता पर एक करोड़ 40 लाख अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
