माला पहनाकर यातायात नियम पालन की अपील

माला पहनाकर यातायात नियम पालन की अपील

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 9, 2025 10:59 PM

परिवहन कार्यालय के सामने डीटीओ ने बिना हेलमेट के बाइक सवार को फूल का माला पहनाया एवं किया जागरूक

लखीसराय. जिला परिवहन कार्यालय के सामने डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने मंगलवार की शाम को बिना हेलमेट के बाइक सवार को फूल का माला पहनाकर उसे हेलमेट पहनने की सलाह दी. तकरीबन दो घंटे तक यह अभियान चलाया गया. वहीं कार चालक को रोक कर उन्हें गुलाब का फूल देकर बेल्ट लगाने की सलाह दी. डीटीओ मुकुल पंकज मणि ने बताया कि डीएम मिथलेश मिश्र के आदेश सड़क सुरक्षा को इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसा को रोकने के लिए लोगों हेलमेट लगाने एवं कार सवार को बेल्ट लगाने की सलाह दी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान से हेलमेट लगाने वाले की संख्या बढ़ी है. सड़क दुर्घटना के दौरान हेलमेट लगाने से लोगों की जान बची है. इस तरह का अभियान और भी चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने हेलमेट लगा रखा है उन्हें भी गुलाब फूल देकर सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है