किऊल रेलवे स्टेशन के आरएमएस विभाग में अगलगी को लेकर जांच कमिटी गठित

किऊल रेलवे स्टेशन के आरएमएस विभाग में अगलगी को लेकर जांच कमिटी गठित

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 20, 2025 9:59 PM

एडीआरएम ने किया पटना के टीम का गठन, घटना के बाद देर शाम पहुंचे एडीआरएम

घटनास्थल का किया घेराबंदी, आज पहुंचेगी पटना की टीम

आगलगी की घटना में एक करोड़ के नुकसान होने का लगाया जा रहा अनुमान

लखीसराय. किऊल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन-चार स्थित आरएमएस कार्यालय में बुधवार को अगलगी घटना के बाद क्षति का आकलन किया जा रहा है. स्टेशन प्रबंधक विकास चौरसिया के नेतृत्व में आग में जलने वाली पार्सल व अन्य सामग्री की सूची परिचालन निरीक्षक कार्यालय में तैयार किया गया है. सूची की कॉपी दानापुर रेल मंडल के अधिकारियों को भेजा जायेगा, हालांकि रेल परिचालन निरीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि आग में क्षतिग्रस्त सामानों का आकलन के लिए रेल कर्मियों की एक टीम का गठन किया गया है. आग में क्षति हुए समानों का आकलन व मूल्यांकन कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद दानापुर एडीआरएम व सीनियर डीसीएम बुधवार की देर शाम किऊल पहुंचे व अगलगी की जांच की बात कही. उन्होंने घटना कैसे घटी इसकी जांच पड़ताल करायी जायेगी. इस घटना में रेलवे को लगभग एक करोड़ रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. घटनास्थल का घेराबंदी कर नो एंट्री लगाया गया है. घटना की जांच पटना रेल टीम द्वारा कराये जाने की बात कही जा रही है. इस घटना से रेलकर्मी व यात्रियों को क्षति नहीं पहुंची है. आग की लपटें से टीटीई कार्यालय व आरपीएफ पोस्ट को मामूली नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद किऊल रेल के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है