जिला स्थापना दिवस पर केआरके मैदान में कृषि मेला कल

आगामी तीन जुलाई को जिला स्थापना दिवस पर जिला कृषि विभाग द्वारा केआरके मैदान में कृषि मेला का आयोजन किया जायेगा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 1, 2025 6:28 PM

लखीसराय.

आगामी तीन जुलाई को जिला स्थापना दिवस पर जिला कृषि विभाग द्वारा केआरके मैदान में कृषि मेला का आयोजन किया जायेगा. जिसका उद्घाटन उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा सहित डीएम व अन्य अधिकारियों द्वारा किया जायेगा. डीएओ सुबोध कुमार सुधांशु ने बताया कि कृषि विभाग के जैविक खेती, उद्यान विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग के कुल 18 स्टॉल लगाये जायेंगे एवं इच्छुक किसान को विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी एवं केवीके हलसी के वैज्ञानिक भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि कम लागत में अधिक आय वाली खेती, आधुनिक तरीके से खेती एवं कृषि यंत्रीकरण के बारे में भी किसानों को जानकारी दी गयी. जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने जिले के अधिक से अधिक किसानों को कृषि मेला में आने एवं नये जानकारी लेकर लाभ उठाने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है