अधिवक्ता प्रणव कुमार बने लोक अभियोजक व सत्यप्रकाश बने सरकारी वकील

अधिवक्ता प्रणव कुमार बने लोक अभियोजक व सत्यप्रकाश बने सरकारी वकील

By AWADHESH KUMAR | June 6, 2025 1:16 AM

किशनगंज. अपर लोक अभियोजक प्रणव कुमार को लोक अभियोजक बनाया गया है. वहीं अधिवक्ता सत्यप्रकाश को सरकारी वकील के पद पर नियुक्त किया गया. इस संबंध में बिहार सरकार के संयुक्त सचिव सह प्रभारी सचिव नीतीश कुमार के द्वारा गुरुवार को एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है. यह नियुक्ति राज्य में कानूनी प्रक्रियाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. प्रणव कुमार जो अपनी कानूनी विशेषज्ञता और अनुभव के लिए जाने जाते हैं. उन्हें लोक अभियोजक के रूप में नियुक्त किया गया है. इस भूमिका में वे विभिन्न आपराधिक मामलों में राज्य की ओर से पैरवी करेंगे और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है