जिला विधिक संघ के विपत्र कार्यालय में अधिवक्ता ने जड़ा ताला

जिला विधिक संघ लखीसराय के निर्धारित समय सीमा में चुनाव न कराने तथा निजी स्वार्थ के लिए पदों के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं का आक्रोश खुलकर सामने आया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 3, 2025 6:04 PM

-संगठनात्मक असंतोष व चुनाव में देरी के विरोध में कार्यालय पर लगाया ताला

-ताला लगाने की घटना के बाद अधिवक्ताओं ने स्वत: आयोजित की आम सभा

-आम सभा में पांच सदस्यीय तदर्थ समिति बनाकर राज्य विधिक संघ को भेजा–

-निवर्तमान अध्यक्ष व सचिव ने आयोजित आमसभा को बताया अनाधिकृत

लखीसराय. जिला विधिक संघ लखीसराय के निर्धारित समय सीमा में चुनाव न कराने तथा निजी स्वार्थ के लिए पदों के दुरुपयोग के आरोपों को लेकर बुधवार को अधिवक्ताओं का आक्रोश खुलकर सामने आया. अधिवक्ताओं के एक घड़े ने इसका विरोध जताते हुए बुधवार की दोपहर लगभग पौने एक बजे संघ के विपत्र कार्यालय पर ताला जड़ दिया और तुरंत प्रभाव से आम सदस्यों की आपात बैठक घोषित की. जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता कर रहे थे. अधिवक्ताओं ने कहा कि विधिक संघ की अवधि विगत 16 अक्तूबर को समाप्त हो जाने तथा अध्यक्ष एवं सचिव तथा कार्यकारिणी द्वारा अवहेलना किये जाने के कारण यह बैठक की गयी. जिला विधिक संघ के अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन बिहार राज्य विधिक परिषद पटना के समक्ष रखा गया था. जिसके आधार पर पटना से विगत 12 नवंबर को पत्रांक 2380/2025 से चुनाव कराने की घोषणा करने का आदेश दिया गया था. निवर्तमान कमेटी द्वारा संघ के चुनाव की घोषणा नहीं करने पर तदर्थ कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया था. जिसके आलोक में आम सभा का आयोजन किया गया. आम सभा के दौरान सर्वसम्मति से पांच सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. जिसमें वरीय अधिवक्ता अमरनाथ उर्फ रामशंकर सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, दयानंद मिश्रा, मो आलम रजा एवं अधिवक्ता कुमार विकास चंद्रा को रखा गया. जिला विधिक संघ के अध्यक्ष शंभू शरण सिंह एवं महासचिव सुबोध कुमार ने कहा कि बुधवार को कुछ अधिवक्ताओं के द्वारा आयोजित की बैठक अनाधिकृत है. महासचिव ने बताया कि विपत्र कार्यालय में ताला लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है. कार्यालय में रुपयों सहित कई आवश्यक राजिस्टर व कागजात रहता है.जिला विधिक संघ का चुनाव राज्य विधिक परिषद के निर्देश पर ही होता है. वहां से यदि निर्देश आता तो चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ की जाती. मौके पर अधिवक्ता रवि विलोचन वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, रजनीश कुमार, श्रीनिवास सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

——————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है