तीन करोड़ 42 लाख से अभयपुर रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
स्टेशन को विकसित करने को लेकर चल रहा कार्य
स्टेशन को विकसित करने को लेकर चल रहा कार्य
सहायक अभियंता ने अभयपुर स्टेशन पहुंच विकास कार्यों का किया निरीक्षण
पीरीबाजार. जमालपुर-किऊल रेलखंड के बीच अभयपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पूर्व जिला परिषद् सदस्य आशुतोष कुमार के पहल पर लगातार अभयपुर रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है. रेलवे के द्वारा स्वीकृत तीन करोड़ 42 लाख रुपये की राशि से अभयपुर रेलवे स्टेशन को विकसित करने की स्वीकृति मिली है. जिसको लेकर शुक्रवार को पूर्व रेलवे जमालपुर के सहायक अभियंता राजीव कुमार व पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार ने अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. बताया कि अभयपुर रेलवे स्टेशन पर वीआईपी रूम का सौंदर्यीकरण, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, इलेक्ट्रिक फवारा, पथ-वे, बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य, नये पश्चिमी पैदल पुल का सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार भी किया जायेगा. वहीं 15 जनवरी तक कोच इंडिकेशन बोर्ड का भी काम कर लिया जायेगा. कोच इंडिकेशन बोर्ड लगने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. यात्री सामान के साथ अपने निर्धारित कोच तक आसानी से पहुंच सकेंगे. बता दें कि पूर्व जिप सदस्य आशुतोष कुमार लगातार रेलवे के पदाधिकारी से आग्रह कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रेलवे स्टेशन का कार्य पूरा किया जाय. वहीं भवन में कार्य कर रहे हैं संवेदक को फटकार लगाते हुए सहायक अभियंता राजीव कुमार ने जल्द कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
——————————————————————————————–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
