सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में चला मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 2, 2025 6:04 PM

लखीसराय. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देशानुसार व स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस बंदना पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर, लखीसराय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका को संबोधित करते हुए बंदना पांडेय ने कहा कि शेष समय में और अधिक प्रभावी तरीके से मतदाता जागरूकता अभियान चलाना आवश्यक है. उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में दीवारों पर मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन लिखने की प्रक्रिया को जारी रखें. साथ ही, जो बाहरी मतदाता जिले में आएं, उन्हें मतदान के बाद ही वापस जाने के लिए प्रेरित करें. बंदना पांडेय ने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर घर तक मतदाता पर्ची पहुंच जाए. अगर किसी मतदाता को असुविधा हो तो उसे तुरंत वरीय पदाधिकारी से संपर्क करने के लिए कहा जाए. उन्होंने जोर देते हुए कहा, “मतदान में जाति, धर्म या प्रलोभन का कोई स्थान नहीं होना चाहिए, हम सभी को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत रहना है. ” इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विभा कुमारी ने भी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बना रही हैं. कार्यक्रम के अंत में बंदना पांडेय और विभा कुमारी ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ दिलवाई और फिर संयुक्त रूप से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली के दौरान हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, प्रखंड समन्वयक मुकेश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका कौशल्या कुमारी, स्नेहलता, प्रीति, निशा, सोनी, रिंकी, सुजाना वर्मा समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका भी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है