ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर, आधा दर्जन लोग हुए घायल

ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर, आधा दर्जन लोग हुए घायल

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 30, 2025 9:23 PM

लखीसराय. टाउन थाना क्षेत्र के बड़हिया रोड एनएच 80 डीएवी स्कूल के समीप ट्रक व ट्रैक्टर में टक्कर होने के कारण ट्रैक्टर पर सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में कराया गया है. टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मोकामा मकरा गांव के आनंदी राय के पुत्र धनी राय, मुन्ना राय की ब्यूटी कुमारी, बेबी कुमारी, बच्ची देवी एवं किशुन राय श्रृंगी ऋषि से मुंडन कराने के उपरांत अपने घर मकरा जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर बड़हिया की ओर न्यू बाईपास से घूम ही रहा था कि लखीसराय की ओर आ रही एक ट्रक ने ठोकर मार दी. घायल का इलाज निजी क्लेनिक में कराकर घर भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है