घरेलू विवाद से परेशान अधेड़ ने की ट्रेन से कटकर दे दी जान

घरेलू विवाद से परेशान अधेड़ ने ट्रेन से कटकर दे दी जान

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 29, 2025 7:25 PM

लखीसराय. किऊल-गया लाइन में लखीसराय रेलवे स्टेशन के समीप बाइपास पुल के नीचे से कबैया पुलिस ने एक शव को बरामद किया है, जिसकी पहचान पचना रोड वार्ड 17 के संसार पोखर गांधी टोला निवासी स्व महेंद्र वर्मा के 50 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ वर्मा उर्फ बबलू वर्मा के रूप में हुई है. विश्वनाथ वर्मा ने अपने हाथ पर पांच चेक को लेकर कुछ लिखा है. हालांकि मामला पुरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पहली दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. आत्महत्या का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शव को बाइपास पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है. ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को उसके पुत्र अभय कुमार को बुधवार को सौंप दिया गया. विश्वनाथ की आत्महत्या को लेकर मुहल्ले में कई तरह की चर्चा हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है