हार्डवेयर दुकान में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान

हार्डवेयर दुकान में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान

By RAVIKANT SINGH | January 8, 2026 9:30 PM

बड़हिया. स्थानीय थाना के ठीक सामने चौधरी मार्केट स्थित श्री बालाजी मशीनरी स्टोर (हार्डवेयर दुकान) में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी. आग लगने की जानकारी होते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इसके बाद बड़हिया थाना से पहुंची दमकल की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक दुकान में रखा पेंट, थिनर, बिजली का सामान, नल, पाइप सहित अन्य हार्डवेयर सामग्री जलकर राख हो चुकी थी. इस अगलगी में करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

दुकान मालिक प्रियराज कुमार ने बताया कि गुरुवार दोपहर वे दुकान में ही बैठे थे. अचानक बिजली के बोर्ड से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते वह आग में बदल गया. कुछ ही क्षणों में आग ने पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. समय रहते आग पर काबू पा लेने से आसपास की दुकानों को नुकसान नहीं पहुंचा, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका टल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है