निर्धारित रूट से अधिक दूरी तय करने पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज

निर्धारित रूट से अधिक दूरी तय करने पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज

By RAVIKANT SINGH | November 5, 2025 9:22 PM

लखीसराय. कवैया पुलिस द्वारा विधानसभा चुनाव पहले चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसुराज पार्टी की रैली के आयोजक पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया कि जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार सूरज कुमार के अभिकर्ता धीरज कुमार द्वारा मंगलवार को दोपहर दो बजे से अपराह्न 4:15 बजे तक रामगढ़ चौक से जमुई मोड़ तक जुलूस रैली का अनुमति ली गयी. निर्धारित समय व तय रूट से अधिक रैली करने पर आयोजक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. कवैया थाना में पुअनि शमशेर अली ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा गया कि जुलूस तय रूट जमुई मोड़ पर समाप्त न कर उसे पचना रोड बाइपास पर किया गया. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि आयोजक धीरज कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है