घर के समीप खड़ी बोलेरो हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

घर के समीप खड़ी बोलेरो हुई चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 9, 2025 9:06 PM

मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

सूर्यगढ़ा. शुक्रवार-शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोर ने सूर्यगढ़ा बाजार में घर के आगे खड़ी एक बोलेरो की चोरी कर ली. पूरी घटना घर के आगे लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. बताया जा रहा है कि शनिवार की पूर्वाहन 2:13 बजे से 2:28 बजे के बीच बोलेरो चोरी की गयी. सीसीटीवी फुटेज से जो जानकारी प्राप्त हुई, उसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि दो व्यक्ति जो संभवत: कार से आये थे. उन्होंने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दरम्यान एक कार घटनास्थल पर आकर रूकती है. दोनों संदिग्ध कार की ओर बढ़ते हैं. चंद मिनट बाद जब चोर बोलोरो लेकर फरार होते हैं तो कार भी उसके पीछे होती है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा बाजार के रहने वाले नंदकिशोर अग्रवाल के पुत्र ओमप्रकाश अग्रवाल के द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 308/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जांच में जुटी पुलिस, बुलाया गया डीआइयू टीम

घटना के बाद थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया है. जांच में डीआइयू टीम की सहायता ली जा रही है. घटना के बाद थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है