#suicide: हलसी थाने में पदस्थापित दारोगा ने की आत्महत्या

लखीसराय : जिले के हलसी थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक विश्वराम भगत ने गुरुवार की देर रात थाना परिसर स्थित आवास में आत्महत्या कर ली़ इसकी जानकारी मिलते ही एसपी अशोक कुमार, एसडीपीओ पंकज झा, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज झा समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. हलसी के थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2017 5:55 AM
लखीसराय : जिले के हलसी थाने में पदस्थापित अवर निरीक्षक विश्वराम भगत ने गुरुवार की देर रात थाना परिसर स्थित आवास में आत्महत्या कर ली़ इसकी जानकारी मिलते ही एसपी अशोक कुमार, एसडीपीओ पंकज झा, रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज झा समेत अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी पहुंचे. हलसी के थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि गुरुवार को शराब के साथ गिरफ्तार एक अभियुक्त को कोर्ट में समर्पित कर विश्वराम भगत गुरुवार की शाम छह बजे आये थे.
इसके बाद आवास में चले गये. उनकी रात के गश्ती में ड्यूटी थी, जिस वजह से रात के दस बजे जब सिपाही उन्हें घर से बुलाने गये और दरवाजा नहीं खुला. सिपाही खिड़की से देखा, तो विश्वराम भगत फंदे से लटक रहे थे.वे झारखंड के गुमला जिले के घाघड़ा थाना क्षेत्र के देवाकी गांव के रहनेवाले थे़