जिले के 82 मतदान कर्मियों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान
जिले के 82 मतदान कर्मियों ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान
सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के कुल 64 तथा लखीसराय विधानसभा में कुल 18 मतदान कर्मियों ने डाले पोस्टल बैलेट से वोट जिला में कार्यरत बाहर के 150 कर्मियों ने भी पोस्टल बैलेट से किया मतदान लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों व पदाधिकारियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की विशेष सुविधा प्रदान की गयी है. यह सुविधा उन कर्मियों को दी जाती है जो निर्वाचन के दिन अपने निर्वाचन कर्तव्य का निर्वहन करते हैं. सामान्य मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं कर पाते. जिला में इस सुविधा के तहत द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दौरान ही मतदान कर्मियों को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर दिया जा रहा है. इस उद्देश्य से जिले में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय में फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की गयी है, जहां मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण व पोस्टल बैलेट मतदान की व्यवस्था एक साथ की गयी है. बुधवार को प्रशिक्षण के प्रथम दिन शाम चार बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, 167-सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 64 मतदान कर्मियों तथा 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 18 मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग किया. इसके अतिरिक्त, लखीसराय जिला में कार्यरत वैसे कर्मी व पदाधिकारी, जिनका नाम किसी अन्य जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है, उनके लिए भी अतिरिक्त फैसिलिटेशन सेंटर की व्यवस्था की गयी है. इस केंद्र पर भी बुधवार के दिन लगभग 150 मतदान कर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. फैसिलिटेशन सेंटरों पर निर्वाचन कर्मियों द्वारा शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी वातावरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है. निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं ताकि प्रत्येक कर्मी बिना किसी बाधा के मतदान कर सके. इस अवसर पर पोस्टल बैलेट प्रक्रिया की निगरानी हेतु नियुक्त नोडल पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी रमेश कुमार सुमन द्वारा बताया गया कि सभी फैसिलिटेशन सेंटरों पर मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित है तथा निर्वाचन कर्मियों में मतदान को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह सुविधा निर्वाचन ड्यूटी पर रहने वाले प्रत्येक कर्मी को लोकतांत्रिक अधिकार के उपयोग का अवसर प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
