विश्व पृथ्वी दिवस पर विज्ञान दक्षता परीक्षा में 76 विद्यार्थी शामिल

प्रखंड की पाली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को कक्षा छह, सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं की विज्ञान दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | April 22, 2025 6:38 PM

बड़हिया. प्रखंड की पाली पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय फदरपुर में विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को कक्षा छह, सात एवं आठ के छात्र-छात्राओं की विज्ञान दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक अजय कुमार, संस्कृत शिक्षक पीयूष कुमार झा एवं मुकेश कुमार दास की देखरेख में आयोजित परीक्षा में कुल 76 छात्र-छात्राएं शामिल हुई. विज्ञान विषय में जिज्ञासा बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस परीक्षा में कक्षा छह में 30, कक्षा सात में 26 तथा कक्षा आठ में 20 छात्र-छात्राओं ने 100 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा दी. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने पौधारोपण व संरक्षण का संकल्प लिया. इस संबंध में शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि विज्ञान दक्षता परीक्षा का मूल उद्देश्य छात्रों को सत्र के प्रारंभ से ही खोजी व प्रतियोगी बनाना है, ताकि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत रहते हुए ज्ञानार्जन कर सकें. परीक्षा के सफल संचालन में शिक्षक मुकेश कुमार, गोविंद कुमार, परवेज, प्रीति कुमारी महतो, जितेंद्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा. परीक्षा में प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अगले महीने पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है