मंदिर के दानपेटी का ताला तोड़कर 75 हजार रुपये की चोरी

नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में अज्ञात चोर ने दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग 75 हजार रुपये चुरा लिये.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 6:00 PM

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा स्थित शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में अज्ञात चोर ने दानपेटी का ताला तोड़कर लगभग 75 हजार रुपये चुरा लिये. घटना गुरुवार रात 11:05 बजे से 11:21 बजे तक के बीच की है. चोरी की पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि एक किशोर जो पीला टी-शर्ट व काला पेंट पहन रखा है, उसने मंदिर परिसर में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले को लेकर मंदिर कमेटी के सचिव सोनू कुमार उर्फ मृत्युंजय कुमार के द्वारा सूर्यगढ़ा थाने में आवेदन देकर घटना की शिकायत की गयी है. सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली.

कैसे हुई वारदात

मंदिर कमेटी के सचिव ने बताया कि गुरुवार 23 मई की रात मंदिर में कोई नहीं था. मंदिर के बरामदे पर दानपेटी रखा हुआ है. जिसे प्रत्येक वर्ष सावन माह शुरू होने के पहले खोला जाता है. साल भर मंदिर में दी गयी राशि इसी दानपेटी में जमा रहती है. पिछले वर्ष मंदिर की दान पेटी से दान स्वरूप मिले 96 हजार रुपये मंदिर कमेटी को प्राप्त हुआ था. दुर्गा पूजा के बाद से दान पेटी को नहीं खोला गया था. अनुमान लगाया गया है कि कर दान पेटी में रखें लगभग 75 हजार रुपये कैश चोरी कर चोर फरार हो गया. सीसीटीवी के अनुसार गुरुवार की रात करीब 11:04 बजे एक किशोर चोरी की नीयत से मंदिर में आया. वह मंदिर का अवलोकन कर खंभे की आड़ में दानपेटी के पास बैठ गया और बड़े आराम से दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे कैश निकाल लिया. तकरीबन 16 मिनट तक चोर चोरी की वारदात को अंजाम देता रहा. दानपेटी में रखे सिक्के को यथावत छोड़ दिया गया. गमछा में कैश बांधकर चोर चलता बना.

सुबह लगी चोरी की भनक

प्रतिदिन शुक्रवार की तड़के जब श्रद्धालु मंदिर की साफ-सफाई करने आये तो चोरी की वारदात की भनक मिली. लोगों ने देखा की दानपेटी का ताला टूटा हुआ है और जमीन पर पड़ा हुआ है. दानपेटी खुला था. जांच करने पर चोरी की घटना सामने आयी.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की वारदात

शिव दुर्गा महावीर मंदिर में मंदिर कमेटी की ओर से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उक्त कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गयी. चोर रात 11:04 बजे मंदिर परिसर में प्रवेश किया और रात 11:21 बजे तक चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया.

चोर की जानकारी देने पर पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा

मंदिर कमेटी के सचिव सोनू कुमार ने बताया कि अभी जो सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ है उसमें चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है. वैज्ञानिक तकनीक से चोर की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चोर की पहचान बताने वालों को मंदिर कमेटी की ओर से पांच हजार रुपये पुरस्कार राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version