12 लीटर शराब के साथ दो तस्कर समेत 20 शराबी गिरफ्तार
12 लीटर शराब के साथ दो तस्कर समेत 20 शराबी गिरफ्तार
लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए विशेष छापेमारी अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 12 लीटर शराब के साथ दो तस्करों व 20 शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी दरगाह के पास से पास टोला वार्ड नंबर 8 निवासी सीताराम चौधरी का पुत्र गौतम चौधरी को दो लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं विद्यापीठ चौक के पास से किऊल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी नरेश यादव का पुत्र सुजीत कुमार को एक बाइक पर सवार होकर 10 लीटर देसी शराब ले जाते हुए पकड़ा गया. इसके अलावा जिले के विभिन्न इलाकों से 20 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इनमें बड़हिया से धरहरा गोपालीचक निवासी नाथो मांझी, इंदुपुर निवासी प्रिंस कुमार, सीवान सहली निवासी दिपेंद्र कुमार उर्फ विपेंद्र कुमार, हाकिमगंज से रूदल बिंद, किऊल से शिवम कुमार, राजा शेख, बिछवे से दीपक कुमार, कजरा से जर्मन पासवान, उरैन मुसहरी निवासी विजय चौधरी, महियामा वार्ड 6 निवासी मनोहर कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी से डबलू कुमार, ककरौरी निवासी चंदन कुमार, कैंदी वार्ड 12 निवासी रोहित कुमार, कृष्ण ठाकुर, कैंदी मुसहरी निवासी अमरूद मांझी, शेखपुरवा निवासी महेंद्र मांझी, दिलीप मांझी, मोहद्दीनगर से रोहित कुमार, महिसोना मुसहरी निवासी अनोज मांझी तथा लखीसराय स्टेशन के पास लोदिया वार्ड नंबर 8 निवासी सिंटू कुमार शामिल हैं. सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
