ATM में लगे कैश डिपॉजिट मशीन के बारे में कितना जानते हैं आप, इन सुविधाओं का भी उठाए लाभ

कैश डिपॉजिट मशीन (CDM) अगर हर एटीएम में लगा दी जाये, तो सुविधा व्यवस्था बढ़ेगी और कम से कम कारोबारियों को बैंक शाखा में लाइन नहीं लगना पड़ेगा. भागलपुर में 24-25 बैंकों के 250 से ज्यादा शाखाएं हैं और एटीएम की संख्या 120-130 के बीच है.

By Prabhat Khabar | August 20, 2022 3:50 AM

भागलपुर: बैंक चाहता है कि ग्राहक शाखा में कम से कम आये. इसके लिए उन्होंने कई तरह की सुविधाएं ब्रांच से बाहर दे रखी है, मगर इसमें उन्हें आधी अधूरी सफलता मिली है. ग्राहकों को शाखा से दूर रखने के लिए बैंकों ने कैश डिपॉजिट मशीन (सीडीएम) लगायी है. बावजूद कई इलाका डार्क जोन में है. कुछ ही बैंकों ने चुनिंदा जगहों पर सीडीएम लगा कर यह सुविधा उपलब्ध करा सकी है.

ग्राहकों को होगी सहूलियत

कैश डिपॉजिट मशीन अगर हर एटीएम में लगा दी जाये, तो सुविधा व्यवस्था बढ़ेगी और कम से कम कारोबारियों को बैंक शाखा में लाइन नहीं लगना पड़ेगा. भागलपुर में 24-25 बैंकों के 250 से ज्यादा शाखाएं हैं और एटीएम की संख्या 120-130 के बीच है.

जानें, कैश डिपॉजिट मशीन के बारे में

जिस बैंकों का कैश डिपॉजिट मशीन शहर में लगा है, वहां कैश डिपॉजिट की सुविधा मिल रही है. यह एक ऐसी मशीन है, जिसके जरिये 49900 तक कैश डिपॉजिट की जा सकती है. इस मशीन से पैसे निकालने की भी सुविधा मिलती है.

पैसा जमा करने के तरीके

  • दिये गये स्लॉट में एटीएम कार्ड डालें

  • बैंकिंग का विकल्प चुनें

  • अपनी पसंद की भाषा सेलेक्ट करें.

  • एटीएम पिन नंबर दर्ज करें.

  • डिपॉजिट सेलेक्ट करें.

  • कैश डिपॉजिट का विकल्प चुनें.

  • कंफर्म पर क्लिक करें.

  • खाता चुनें यानी, सेविंग या करंट अकाउंट

  • शटर खुलेगा, जिसमें रकम जमा करें और इंटर दबायें.

  • इंटर दबाने के साथ शटर खुद बंद हो जायेगा.

  • मशीन कैश गिनेगी और फिर दी गयी रकम दर्शायेगी.

  • यदि सब कुछ सही है तो कंफर्म पर क्लिक करें.

  • मशीन से ट्रांजेक्शन की स्लिप मिलेगी और अमाउंट अकाउंट में जमा हो जायेगा.

इन बैंकों के लगे हैं कैश डिपॉजिट मशीन

एसबीआइ का मेन ब्रांच के नजदीक राधा रानी सिन्हा रोड, खलीफाबाग चौक स्थित सीटी ब्रांच के नीचे, एक्सिस बैंक का आदमपुर चौक

डार्क जोन

कोतवाली चौक, स्टेशन चौक, तातारपुर, तिलकामांझी, जिरोमाइल, कचहरी चौक, आदमपुर चौक, बूढ़ानाथ चौक, नयाबाजार, घूरनपीर बाबा चौक, डिक्सन मोड़, भीखनपुर, बरारी रोड आदि जगहों पर किसी भी बैंक का कोई भी कैश डिपॉजिट मशीन नहीं लगा सका है.

Next Article

Exit mobile version