Bihar Ka Mausam: कांप रहा बिहार! कोहरे और शीतलहर के बीच अब बारिश की आफत, जानिए कब तक जारी रहेगी कंपकंपी
Bihar Ka Mausam: सुबह की धुंध अब सिर्फ आंखों की नहीं, हड्डियों की भी परीक्षा ले रही है. बिहार में ठंड ने ऐसा शिकंजा कसा है कि कोहरा, शीतलहर और अब बारिश, तीनों मिलकर जनजीवन को ठिठुरा रहे हैं. बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है. हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं और सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ ने राज्य के मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है.
Bihar Ka Mausam: बिहार में दिसंबर की ठंड अब अपने सबसे कठोर दौर में प्रवेश कर चुकी है. घने कोहरे और शीतलहर से जूझ रहे प्रदेश पर अब बारिश का खतरा भी मंडराने लगा है.
IMD के अनुसार 17 दिसंबर से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ ने पूरे उत्तर भारत के मौसम को उलट-पलट कर रख दिया है. इसका असर बिहार में भी साफ दिख रहा है, जहां अगले सात दिनों में तापमान चार डिग्री तक गिरने और कई इलाकों में कोल्ड वेव जैसी स्थिति बनने की आशंका जताई गई है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम का मिजाज
IMD के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ अब मैदानी इलाकों की ओर असर दिखा रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में संभावित भारी बर्फबारी से ठंडी पछुआ हवाएं बिहार तक पहुंच रही हैं. इन्हीं हवाओं ने ठंड की तीव्रता बढ़ा दी है. विभाग का कहना है कि इसके प्रभाव से राज्य के कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं और हल्की बारिश या बूंदाबांदी के हालात बन सकते हैं, जिससे दिन में भी ठंड का अहसास बना रहेगा.
10 डिग्री के नीचे लुढ़का पारा
बिहार के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे चला गया है. समस्तीपुर का पूसा और भागलपुर का सबौर सबसे ठंडे इलाकों में शामिल हैं. पटना में भले ही न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास है, लेकिन तेज पछुआ हवाओं ने सुबह और शाम की ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले एक हफ्ते में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की और गिरावट हो सकती है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पाला गिरने की आशंका भी जताई जा रही है.
22 दिसंबर के बाद कोहरे और कोल्ड वेव का अलर्ट
IMD ने 22 दिसंबर के बाद बिहार में शीतलहर और घने कोहरे के और तीव्र होने की चेतावनी दी है. विजिबिलिटी बेहद कम रहने की संभावना है, जिसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर साफ दिखाई दे रहा है. बेतिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी और पटना समेत कई जिलों में कोहरा जनजीवन को प्रभावित कर रहा है. बीते 24 घंटे में बांका में कोहरे के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.
ठंड और कोहरे का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है. दरभंगा एयरपोर्ट पर मुंबई, कोलकाता और दिल्ली से आने वाली कई उड़ानें देरी से पहुंच रही हैं. हालांकि कुछ फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय पर भी संचालित हो रही हैं, लेकिन मौसम बिगड़ने पर देरी बढ़ने की आशंका बनी हुई है.
पटना में कैसा रहेगा मौसम
राजधानी की बात करें तो फिलहाल यहां सुबह और रात में हल्की से मध्यम ठंड बनी रहेगी. न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रह सकता है, जबकि दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहेगा. आज राजधानी में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी घटकर करीब 50–100 मीटर तक सिमटी रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ.
19 दिसंबर के बाद पटना में भी ठंड बढ़ने के आसार हैं और सुबह-शाम ठिठुरन ज्यादा महसूस की जा सकती है.
आगे क्या कहता है मौसम का संकेत
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 19 दिसंबर के बाद ठंड का असर और तेज होगा. पहाड़ों पर बर्फबारी जितनी बढ़ेगी, बिहार में ठिठुरन उतनी ही ज्यादा महसूस होगी. 22 दिसंबर के बाद कई इलाकों में दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे जा सकता है, जिससे ‘कोल्ड डे’ जैसी स्थिति बन सकती है.
