243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे : लांडे

बिहार की प्रशासनिक सेवा में सुपर कॉप के रूप में चर्चित पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे द्वारा मंगलवार (22 अप्रैल) को अररिया जिले से शुरू पदयात्रा शुक्रवार को किशनगंज पहुची

By AWADHESH KUMAR | April 25, 2025 8:48 PM

किशनगंज. बिहार की प्रशासनिक सेवा में सुपर कॉप के रूप में चर्चित पूर्व आइपीएस शिवदीप लांडे द्वारा मंगलवार (22 अप्रैल) को अररिया जिले से शुरू पदयात्रा शुक्रवार को किशनगंज पहुची. इस दौरान शितलनगर चौक में जनसंपर्क किया. डहुआबाड़ी में आयोजित युवा संवाद व भेंटवार्ता में शामिल हुए जहां कर सैकड़ों युवाओ के साथ पदयात्रा करते हुए पूर्व आईजी शिवदीपलांडे बिशनपुर गांधी चौक तक पहुंचे. जहां पहलगाम में शहीद हुए लोगों के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया. आगामी 28 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान वह स्थानीय लोगों से मिलते नजर आए, लांडे के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे. शिवदीप लांडे ने कहा हम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. हमे अच्छे युवाओ को राजनीति में लाना है बिहार को बदलना है. मेरा जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ हो लेकिन बिहार हमेशा मेरे लिए कर्मभूमि रही है. कि 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवको में पास नौकरी नहीं है. व्यापार के विकल्प नहीं होने साथ इंडस्ट्री नहीं होने के प्राइवेट नौकरियां भी नहीं हैं ये सभी यहां की गंभीर समस्याएं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है