पुलिस सप्ताह के तहत बॉलीबॉल मैच आयोजित
पुलिस सप्ताह-2025 के तहत बुधवार को दिघलबैंक पुलिस ने एसएसबी कैम्प में बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया.
दिघलबैंक.पुलिस सप्ताह-2025 के तहत बुधवार को दिघलबैंक पुलिस ने एसएसबी कैम्प में बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया.जिसमें एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के जवान एवं स्थानीय पुलिस बल व स्टार क्लब ग्राम पंचायत दिघलबैंक के बीच वॉलीबॉल मैच आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सिंह, इस्पेक्टर संजय पाांडेय, एसएसबी डिप्टी कमांडेंट चोबा अंगोमच, असिस्टेंट कमांडेंट प्रिया रंजन चकमा, कृष्ण कुमार सहित दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित हुए. सभी लोगों ने सामूहिक रूप से सीता काट कर मैच का शुभारंभ किया. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस एसएसबी व ग्रामीणों के बीच वालीबॉल मैच का आयोजन किया गया.इस प्रकार के मैच से सीमावर्ती क्षेत्र में छुपी प्रतिभा भी निखरकर सामने आता है. साथ ही खेलकूद करने से स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है. दोनों टीम के बीच मैच बड़ा रोमांचक रहा.अंत में स्टार क्लब मैच जीत लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
