शहर में जाम से आमजन परेशान

शहर में जाम की समस्या से राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

By AWADHESH KUMAR | January 1, 2026 8:36 PM

-सिस्टम बदला, मानव संसाधन बढ़ा लेकिन समस्या और हो गई गंभीर किशनगंज शहर में जाम की समस्या से राहगीरों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के सौदागर पट्टी, चूड़ी पट्टी, पश्चिम पल्ली में जाम की समस्या से शहरवासी मिनटों का सफर घंटों में तय करते दिखे. चूड़ीपट्टी पुल पर अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है. बता दे कि रोज शहर के अधिकांश हिस्सों में जाम लग रहा है. इसमें चाहे ई रिक्शा व निजी वाहन का अहम भूमिका है. सबसे ज्यादा जाम शहर के केलटैक्स चौक और सौदागर पट्टी , चूड़ी पट्टी सड़क पर लगता है. इसके अलावा शहर के फल चौक, गुदरी बाजार, चांदनी चौक, नेमचंद्र रोड, सौदागर पट्टी रोड, चूड़ी पट्टी, पश्चिम पाली में भीषण जाम की समस्या बनी रहती है जो चंद ट्रैफिक कर्मियों के भरोसे है. शहर में कई स्थानों पर वन वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया गया है लेकिन इसका भी फायदा होता नहीं दिख रहा है. शनिवार को शहर के सौदागर पट्टी, मुख्य बाजार, चूड़ीपट्टी में राहगीर घंटों जाम में फंसे रहे. स्थानीय लोगो ने जाम की समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन मामले में संज्ञान लेते हुए जल्द ही समस्या के निदान हेतु कोई ठोस पहल किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह समस्या अब विकराल रूप धारण कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है