बाइक व जुगाड़ गाड़ी के टक्कर में बाइक सवार तीन युवक घायल
एलकेवी नहर के मुख्य सड़क कुराव गांव के पास सोमवार की रात करीब आठ बजे के आसपास बाइक एवं जुगाड़ गाड़ी के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक सहित तीन युवक बुरी तरह घायल हो गया.
घायल युवकों को जमुई निजी क्लीनिक में कराया गया भर्ती चानन एलकेवी नहर के समीप सोमवार देर शाम की घटना चानन. एलकेवी नहर के मुख्य सड़क कुराव गांव के पास सोमवार की रात करीब आठ बजे के आसपास बाइक एवं जुगाड़ गाड़ी के आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक सहित तीन युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसमें महुलिया गांव निवासी सांगो यादव का पुत्र पंकज यादव, उसी गांव के मोगल यादव का पुत्र रोहित यादव शामिल है. दोनों का पैर की हड्डी फ्रैक्चर हो गया. जबकि अनिक यादव का पुत्र पवन यादव को भी चोटें लगी है. जानकारी के मुताबिक तीनों मननपुर बाजार की ओर से अपना घर महुलिया जा रहा था कि अचानक विपरीत दिशा से जुगाड़ गाड़ी आ रही थी कि आमने सामने की टक्कर हो गयी और वे लोग घायल हो कर सड़क पर दर्द से कराहने लगे. जिसे भलुई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गोपाल यादव के द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी मंगा कर इलाज के लिए जमुई भेज दिया गया. फिलहाल सभी का इलाज किया जा रहा है. 26 से मननपुर रेलवे मैदान में होगा रामचरितमानस व गीता का पाठ चानन. प्रखंड के मननपुर बाजार स्थित रेलवे मैदान में आगामी 26 से 30 अप्रैल दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वाधान रामचरितमानस एवं गीता का पाठ का आयोजन किया जायेगा. उक्त बातों कि जानकारी देते हुए सत्य प्रकाश उर्फ संजय महाराज ने बताया कि आयोजन में जाने माने विद्वान कथा वाचक भी शामिल रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
