आग लगने से तीन घर सहित हजारों की संपत्ति जली

आग लगने से तीन घर सहित हजारों की संपत्ति जली

By AWADHESH KUMAR | June 12, 2025 7:08 PM

ठाकुरगंज. पाठामारी थाना क्षेत्र के दल्लेगांव पंचायत के धोबीभीट्टा गांव में हुई आगजनी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गया. इस घटना में हजारों की संपत्ति जल गयी. जानकारी के अनुसार आग ने विष्णु सहनी, कृष्णा सहनी और घीनोनी देवी के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद धूबीभीट्टा बीओपी कैंप के जवान और दमकल कर्मी स्थल पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद तीनो घरों में लगी आग पर काबू पाया गया. तब तक घरों में रखा सामान, अनाज, कपड़ा व अन्य दैनिक उपयोग की जरूरी चीजें जलकर राख हो गयी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद एआइमआइम सीमांचल युवा संगठन के प्रभारी सह मुखिया प्रतिनिधि गुलाम हसनैन ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने अंचल अधिकारी से तत्काल संपर्क कर क्षति सामानों की जांच और सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा शीघ्र देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है