ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

By AWADHESH KUMAR | April 18, 2025 8:50 PM

ठाकुर. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति ने आरा के सांसद सुदामा प्रसाद को मांगपत्र सौंपकर कार्यवाई की मांग की. कर्सियांग में आयोजित रेल संबंधी स्थायी समिति की बैठक में भाग लेकर लोट रहे आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने सात सूत्री मांगो को जल्द से जल्द उचित प्लेटफार्म पर रखने और चिकेन नेक के इस इलाके की रेल समस्याओं के निराकरण का आश्वाशन दिया. ठाकुरगंज रेल यात्री समिति के अध्यक्ष बच्छराज नखत ने मांग पत्र देकर उन्हें कटिहार रेलमंडल के इस उपेक्षित रेल खंड मे यात्री सुविधा बढाने की मांग की. इस दौरान सिलीगुड़ी से बालुरघाट के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (15464) में डब्बो की संख्या बढाने की मांग के साथ उन्हें बताया गया की रेलवे बोर्ड द्वारा वर्ष 2013 में ही गरीब नवाज एक्सप्रेस को सिलीगुड़ी से परिचालित करने की अनुमति दी थी लेकिन रेलवे अपने आदेश को ही नहीं मानता. इसलिए इस ट्रेन को विस्तारित कर ठाकुरगंज के रास्ते न्यूजलपाईगुड़ी जंक्शन से चलाया जाय एवं ठाकुरगंज में ठहराव दिया जाए. वही मांग पत्र में बागडोगरा ठाकुरगंज के रास्ते ही चल रही 15721/ 22 पहाड़िया एक्सप्रेस का ठाकुरगंज में ठहराव देने, 12523 / 12524 न्यूजलपाईगुड़ी आनंद बिहार एक्सप्रेस एवं 15624 /15623 भगत की कोठी और 15909 /15910 अवध आसाम एक्सप्रेस, 22611/ 12 चेन्नई एक्सप्रेस का परिचालन सिलिगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते करते हुए इसका ठाकुरगंज में स्टोपेज देने की मांग की गई. सुबह के वक्त पटना और कोलकाता जाने के लिए ट्रेन नहीं होने पर न्यू जलपाई गुडी से पटना के बीच चलने वाली 22233 /22234 वन्दे भारत एक्सप्रेस और न्यू जलपाई गुडी से हावड़ा के बीच चलने वाली 12042 / 12041 शताब्दी एक्सप्रेस और 22302 / 22301 वन्दे भारत एक्सप्रेस को एनजीपी से भाया सिलीगुड़ी ठाकुरगंज के रास्ते परिचालित करने ओर इसका ठहराव ठाकुरगंज स्टेशनमें देने की मांग की गई. इस दौरान राजा झा, राजू यादब , सचिन यादव, मो मूसा, सिदार्थ कुमार, आसू झा अदि मोजूद थे. आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने सभी मांगो के प्रति सहानुभूति दर्शाते हुए बताया कि आज यात्री रेलवे सुरक्षा, किराया वृद्धि, सुविधाओं की कमी जेसे मुदो से परेशान है, आज भी करोना के समय बंद की गई कई ट्रेने चालु नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि रेलवे में अभी भी काफी सुधार की जरुरत है टिकट आरक्षण में बड़े पैमाने पर भ्रस्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि वे हर मंच पर इस मुद्दे को उठाते रहे है. उन्होंने कहा कि रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है. पूंजीपतियों की दिलचस्पी मुनाफे में रहती है. ऐसे में रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं से उनका लेना-देना नहीं रहता है. इसपर रोक लगाने की आवश्यक्ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है