profilePicture

पर्यावरण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करें उपयोग

पर्यावरण की खातिर एकल-उपयोग प्लास्टिक का उपयोग बंद करें

By AWADHESH KUMAR | May 29, 2025 11:43 PM
an image

प्रतिनिधि, किशनगंज जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विविध पक्षों पर केंद्रित संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), फॉरेस्ट टास्क फोर्स एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक टास्क फोर्स के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में नदी स्वच्छता, वन संरक्षण, प्लास्टिक प्रदूषण उन्मूलन एवं स्थायी पर्यावरणीय विकास जैसे समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण का अंत को दृष्टिगत रखते हुए, विशेष रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर कठोर नियंत्रण एवं जन-जागरूकता के विस्तार पर बल दिया. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने निर्देशित किया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलेभर में सघन जनजागरण अभियान चलाया जाए, जिसमें स्कूलों, पंचायतों और बाजार क्षेत्रों तक लोगों को पर्यावरणीय चेतना से जोड़ने का कार्य हो. उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल शासन की नहीं, समाज के प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है. वन क्षेत्र पदाधिकारी, किशनगंज को ग्राम स्तर पर पर्यावरण जागरूकता अभियान संचालित करने की जिम्मेवारी दी गयी. लोगों को प्लास्टिक के दुष्परिणामों से अवगत कराने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए लिए प्रेरित किया जायेगा. बैठक में जीविका, किशनगंज द्वारा संचालित पौधशालाओं की स्थिति की समीक्षा की गयी. अधिकारियों को पौधरोपण अभियान चलाने के लिए पौधों की गणना कर पौधा वितरण एवं रोपण योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण, गंगा की पवित्रता, वनों के संवर्धन एवं प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में जो प्रयास किये जा रहे हैं, वे आने वाली पीढ़ियों को हरित, सुरक्षित एवं संतुलित भविष्य प्रदान करने हेतु एक ठोस नींव रख रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Latest किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) in Hindi

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version