एसएसबी 19 वीं बटालियन ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

एसएसबी 19 वीं बटालियन ने पौधा लगाया

By AWADHESH KUMAR | June 6, 2025 12:57 AM

ठाकुरगंज. विश्व पर्यावरण दिवस पर एसएसबी 19वीं बटालियन के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संदीक्षा अध्यक्षा इंदु शर्मा के साथ साथ सभी संदीक्षा सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान कमान्डेंट स्वर्णजीत शर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व के बारे में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरूक करना है. पर्यावरण की सुरक्षा की कार्यवाही को प्रोत्साहित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र का प्रमुख माध्यम है. पर्यावरण के बिगड़ते संतुलन और बढ़ते प्रदूषण से दुनिया जूझ रही है. इन समस्याओं से उबरने का एक मात्र उपाय पर्यावरण को हरा भरा बनाना है. ये तभी संभव है जब लोग पेड़ों के संरक्षण के प्रति जागरूक हों. पर्यावरण बचाने का कार्य हम अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं. कोशिश करें कि एक पौधा जरुर लगायें. इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समबायों में वाद विवाद, क्विज एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें वाहिनी के बल कार्मिक और स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट राजीव शर्मा, उप कमान्डेंट बिनोद कुमार दास, उप कमान्डेंट विकास कुमार पाण्डेय, निरीक्षक प्रशासन, बिजेंद्र कुमार ठाकुर सहित बल के समस्त कार्मिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है