शारदीय नवरात्र: सप्तमी को मां कालरात्रि की हुई पूजा

शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि पर विभिन्न पूजा पंडालों दुर्गा मंदिरों एवं घरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा हुई. दुर्गा मंदिर एवं पूजा पंडालों में धूप अगरबत्ती की भीनी खुशबू के बीच दुर्गा सप्तशती के पाठ, माता के भजन से माहौल भक्ति में बना हुआ है.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | September 29, 2025 7:14 PM

सूर्यगढ़ा. सोमवार को शारदीय नवरात्र के सप्तमी तिथि पर विभिन्न पूजा पंडालों दुर्गा मंदिरों एवं घरों में मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा हुई. दुर्गा मंदिर एवं पूजा पंडालों में धूप अगरबत्ती की भीनी खुशबू के बीच दुर्गा सप्तशती के पाठ, माता के भजन से माहौल भक्ति में बना हुआ है. बड़ी दुर्गा मंदिर सूर्यगढ़ा में सोमवार की अपराह्न महिलाएं माता की संध्या पूजन करती नजर आयी. यहां बेल निमंत्रण शोभा यात्रा की तैयारी की जा रही थी. बड़ी दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपराह्न साढ़े सात बजे बड़ी दुर्गा मंदिर से बेल निमंत्रण की शोभायात्रा निकलेगी. इसके बाद सोमवार एवं मंगलवार के बीच रात माता की प्रतिमा का पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जायेगा.

बाजारों में भीड़

मंगलवार को महाअष्टमी है. महिलाएं महाअष्टमी का व्रत रखकर इस दिन मां दुर्गा का खोइछा भरती हैं. इसे लेकर सोमवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ नहीं. लोग बाजार में पूजन सामग्री एवं फल की खरीदारी करते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है