रेलवे लाइन पर शव मिलने से सनसनी

रेलवे लाइन पर शव मिलने से सनसनी

By AWADHESH KUMAR | June 16, 2025 12:33 AM

किशनगंज. रेलवे लाइन पर रविवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों के अनुसार व्यक्ति विक्षिप्त था, जो अक्सर क्षेत्र में भटकता हुआ नजर आता था. घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना की पुलिस स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव पहचान के लिए आसपास के थाने को सूचित किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है