चोरी के मामले में एसडीपीओ घटनास्थल का मुआयना किया

एसडीपीओ घटनास्थल का मुआयना किया

By AWADHESH KUMAR | May 27, 2025 11:53 PM

ठाकुरगंज, दिन दहाड़े सोमवार को हुई चोरी की घटना के बाद मंगलवार को एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह ने घटनास्थल वार्ड संख्या 9 का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीडित ढाबा मालिक परिवार के सदस्यों से चोरी की घटना की जानकारी ली. उन्होंने आस-पास रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की और संदिग्ध को देखे जाने की भी जानकारी ली. बताते चले 15 लाख की चोरी के मामले में मंगलवार को ही भागलपुर से पहुंची दो सदस्यीय एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच की और कई नमूने अपने साथ ले गए है. बताते चले पिछले दिनों हुई कई चोरी की घटना का उद्भेदन अब तक नहीं होने से और दिनदहाड़े चोरी की घटना के बाद से ही ठाकुरगंज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. लोग दहशत में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है