सदर अस्पताल : समय रहते कमियों को करें दूर
सदर अस्पताल : समय रहते कमियों को करें दूर
किशनगंज. सदर अस्पताल परिसर में उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें विभिन्न विभागों के कर्मियों के साथ मूल्यांकन की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणीकरण केवल एक कागजी मान्यता नहीं है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण होता है कि अस्पताल मरीजों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित और समयबद्ध सेवाएं प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि यह जिले के लिए एक गौरवपूर्ण उपलब्धि होगी और इससे आम मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा. बैठक में विभागवार कमियों की पहचान कर उन्हें समयबद्ध तरीके से दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए. बैठक में सभी विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई और जो भी कमियां पाई गईं, उन्हें समय रहते सुधारने के स्पष्ट निर्देश दिए गए. बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विभाग में नियमित निगरानी की जाएगी और मूल्यांकन टीम के आगमन से पहले सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली जाएंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
