बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत, सड़कों पर जलजमाव से परेशानी

बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत, सड़कों पर जलजमाव से परेशानी

By AWADHESH KUMAR | April 13, 2025 7:08 PM

किशनगंज. पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात तो मिली, लेकिन रविवार तड़के सुबह को हुई बारिश के बाद शहर से लेकर ग्रामीण बाजारों तक जलजमाव हो गया. कई ग्रामीण बाजारों में कीचड़ के कारण लोगों का सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया. सड़कों पर इसका आलम यह रहा कि कई इलाकों में नालियों का पानी बरसात के साथ मिलकर सड़क पर बहने लगा. अप्रैल की शुरुआत में ही तापमान चढ़ने लगा था. उमस भरी गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी. शहर के बस स्टैंड, दिलावर गंज, धर्मशाला रोड, डे मार्किट, खगड़ा, रूईधसा आदि मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई. ऐसे में लोगों को पैदल आने-जाने में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. बारिश के बाद दिघलबैंक बहादुरगंज मुख्य बाजार क्षेत्रों में भी जल जमाव की स्थिति पूरे दिन बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है