विज्ञान व गणित के शिक्षकों को दिया जा रहा व्यावहारिक प्रशिक्षण
बच्चों को गणित और विज्ञान अब केवल किताबों से नहीं, बल्कि प्रयोग करके सीखने का अवसर मिलेगा
ठाकुरगंज. बच्चों को गणित और विज्ञान अब केवल किताबों से नहीं, बल्कि प्रयोग करके सीखने का अवसर मिलेगा. इसके लिए प्रखंड में विज्ञान और गणित के शिक्षकों को व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण से शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाई का मजा प्रयोगशाला और वास्तविक जीवन से जोड़कर समझा सकेंगे. शनिवार को उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों के गणित और विज्ञान के शिक्षकों साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों का प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने शामिल शिक्षको को नई शिक्षण तकनीक, डिजिटल टूल्स, प्रोजेक्ट आधारित सीख, समूह गतिविधियां और प्रयोगशाला में छोटे-छोटे प्रयोगों के माध्यम से पढ़ाने के तरीके सिखाए. इस दौरान प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अवधेश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण का मकसद बच्चों में जिज्ञासा, रचनात्मकता और समस्या समाधान क्षमता विकसित करना है. उन्होंने बताया की इस पहल से शिक्षा को प्रयोगधर्मी और तकनीकी दक्ष बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बच्चे सीखने को जीवन से जोड़ सके. उन्होंने कहा कि छात्रों को वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने और जटिल सवालों के जवाब देने के लिए तैयार करना है. छात्रों में ये कौशल विकसित होते है. आलोचनात्मक सोच सहयोग रचनात्मक संचार कौशल विकसित करना, इस योजना का उद्देश्य है. शिक्षा पदाधिकारी अवदेश शर्मा ने कहा कि विद्यालय में हर हाल में प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण व्यवस्था बहाल हो. साप्ताहिक मूल्यांक मासिक मूल्यांकन पाठ टिका पर विशेष जोर दिया. मौके सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
