भातगांव सीमा पर एसएसबी व गलगलिया पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया.

By AWADHESH KUMAR | April 23, 2025 9:17 PM

गलगलिया भारत नेपाल सीमा भातगांव सीमा पर एसएसबी चेक पोस्ट के पास बुधवार को गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में एसएसबी के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट और बिना कागजात वाले वाहनों से जुर्माना वसूला गया.वहीं चेकिंग के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट, इंश्योरेंस,ड्राइवरी लाइसेंस के साथ ही रखने, यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहन चालकों को सड़क पर चलने के नियमों का पाठ भी पढ़ाया. इस मौके पर गलगलिया थाना के अपर थाना अध्यक्ष मन्नू कुमारी एसआई वेद प्रकाश, छबीला हजारे, भूषण झा तथा बिहार पुलिस के जवान सहित महिला जवान मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है