आठ मवेशियों के साथ पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार

आठ मवेशियों के साथ पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | April 18, 2025 9:16 PM

ठाकुरगंज. एनएच 327 ई पर कार्रवाई करते हुए कुर्लीकोट पुलिस ने तस्करी के आठ मवेशियों से लदे पिकअप के साथ चालक को दबोचा है. थानाध्यक्ष सिर्द्राथ कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि समय जब थाने के समीप पुलिस बल संग वाहनों की जांच कर रहे थे, तभी कुर्लीकोट थाने से कुछ दूरी पर तेज गति से आ रही पिकअप वाहन पुलिस बल को देखकर भागने की चेष्टा करने लगी. उसके बाद पुलिस टीम द्वारा उक्त पिकअप वाहन का पीछा करके तलाशी ली गई तो उसमें आठ मवेशी लदे मिले. वाहन में बैठे चालक मो अशफाक (35) कुर्लीकोट थानाक्षेत्र निवासी से मवेशी संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नही दिखा पाया जिसके बाद मवेशी लदे वाहन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार किया गया है. पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है