गर्मी की चपेट में आकर बीमार हो रहे लोग

गर्मी की चपेट में आकर बीमार हो रहे लोग

By AWADHESH KUMAR | June 13, 2025 12:38 AM

किशनगंज. लगातार बढ़ रही गर्मी अब लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है. कड़ी धूप व लू के थपेड़ों ने जनजीवन को बेहाल कर दिया है. सबसे अधिक असर बच्चों और बुजुर्गों पर दिख रहा है. इसका प्रमाण सदर अस्पताल में उमड़ रहे मरीजों की भीड़ से मिल रहा है. सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बुखार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसे लक्षणों से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ रही है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गर्मी में अत्यधिक पसीना आने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है, जिससे डिहाइड्रेशन हो सकता है. गर्मी और लू के कारण बुखार और वायरल संक्रमण भी बढ़ रहा है. पेट संबंधी बीमारियो में उल्टी, दस्त, और पेट दर्द भी गर्मी से प्रभावित होने वाले आम लक्षण हैं. डॉक्टरों ने गर्मी से बचने के लिए आम लोगों को सलाह दिये. कहा कि मरीजों को गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने, ओआरएस का उपयोग करने और तेज धूप में बेवजह घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है