अधिकारी अपने कार्य के प्रति अधिक से अधिक रहे सजग : डीएम

अधिकारी अपने कार्य के प्रति अधिक से अधिक रहे सजग : डीएम

By AWADHESH KUMAR | December 26, 2025 8:36 PM

पालना घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओं पर हुई चर्चा किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक आयोजित की गयी. मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की गई. डीएम के द्वारा मिशन शक्ति अंतर्गत है संचालित सभी योजनाओं विशेषकर सखी वन स्टॉप सेंटर हब फोर एम्पावरमेंट ऑफ़ वीमेन, पालना घर, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सामर्थ एवं संबल योजनाओं के तहत चल रहे अन्य योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी अधिकारी को अपने कार्य के प्रति अधिक-से-अधिक सतर्क रहने को कहा. संबोधित करते हुए जिला मिशन समन्वयक शहबाज़ आलम ने बताया कि मिशन शक्ति योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महिला सशक्तिकरण योजना है. इसका उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और आर्थिक आत्मनिर्भरता प्रदान करना है. यह योजना मुख्य रूप से महिलाओं के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं को एकीकृत करती है, ताकि महिलाओं को हर स्तर पर सहायता मिल सके. मिशन शक्तियोजना के मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना, महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ना, महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकना, महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाना हैं. बैठक में, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीईओ, डीपीओ आईसीडीएस सह नोडल पदाधिकारी महिला एवं बाल विकास निगम, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला अभियोजन पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, जिला खेल पदाधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक, जिला प्रोग्राम प्रबंधक, स्वास्थ्य, जिला प्रोग्राम प्रबंधक, जीविका, पीरामल फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि, अध्यक्ष भारतीय समृद्धि विकास संगठन, अध्यक्ष जन शिक्षण संस्थान, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक रोशनी परवीन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है