अस्थायी कमेटी के अध्यक्ष बने अरुण कुमार

शिक्षक सहयोग कोषांग के गठन को लेकर बुधवार को प्रखंड के मध्य विधालय सोंथा के प्रांगण में गुलाम रब्बानी की अध्यक्षता में संघ एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत हुई.

By AWADHESH KUMAR | May 28, 2025 8:55 PM

शिक्षक सहयोग कोषांग के गठन को ले बैठक आयोजित

कोचाधामन. शिक्षक सहयोग कोषांग के गठन को लेकर बुधवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय सोंथा के प्रांगण में गुलाम रब्बानी की अध्यक्षता में संघ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसमें कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया तथा शिक्षक सहयोग कोष कोचाधामन के गठन हेतु गहन विचार विमर्श किया. सर्वसम्मति से अस्थाई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अरुण कुमार ठाकुर अध्यक्ष, शमीम अख्तर सचिव, गुलाम रब्बानी कोषाध्यक्ष, सुंदर लाल सिंह उपाध्यक्ष, डोली विश्वास उप सचिव, अशोक कुमार झा कार्यालय सचिव, मो मिनहाज अनवर, मनोज कुमार ठाकुर, मो सफी अनवर, नाजिश गनी, मो नूरुल कमर, अबू प्याम आरसी को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिनों में सभी 24 सीआरसी से एक-एक शिक्षकों को प्रबंधन समिति के सदस्य मनोनीत किया जायेगा वे अपने अपने सीआरसी के शिक्षकों को उक्त कोटी से जोड़ने का कार्य करेंगे. शिक्षक सहयोग कोष, कोचाधामन में सभी कोटि के शिक्षक सदस्य हो सकते है. चाहे वे नियमित शिक्षक हो या नियोजित शिक्षक, या विशिष्ट शिक्षक, विधालय अध्यापक, तथ्य टीआरई 1, 2, 3 का क्यों ना हो, सभी शिक्षकों को सदस्यता शुल्क के रूप में प्रथम बार 200 रूपये से सदस्यता ग्रहण करना होगा तथा मासिक सहयोग राशि के रुप में प्रति माह 100 रुपये देना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है