कई ट्रेने की गयी दद्द, कुछ का बदला मार्ग
न्यू जलपाई गुडी रेलवे स्टेशन पर ट्रिप शेड चालू करने के कारण 17 अगस्त से 19 अगस्त तक के लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण कई ट्रेने रद्द रहेगी
ठाकुरगंज
न्यू जलपाई गुडी रेलवे स्टेशन पर ट्रिप शेड चालू करने के कारण 17 अगस्त से 19 अगस्त तक के लिए जाने वाले ब्लॉक के कारण कई ट्रेने रद्द रहेगी. वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया जाएगा तो कुछ गंतव्य से पहले से ही रोक दी जायेगी.रद्द होने वाली ट्रेने
55749/ एनजीपी हल्दीबाड़ी पेसेंजर, 55752 हल्दीबाड़ी एनजीपी पेसेंजर 15703 /15704 एनजीपी बोंगाईगाँव इंटरसिटी, 15710/15709 एनजीपी मालदा एक्सप्रेस 17 अगस्त से 20 अगस्त तक रद्द की गई है. वहीं 75721 सिलीगुड़ी-हल्दीबाड़ी डीम्यू 19 अगस्त को तो 75722 हल्दीबाड़ी सिलीगुड़ी डीम्यू 20 अगस्त को रद्द रहेगी.आंशिक रद्दीकरण
इस दौरान हावड़ा से एनजीपी के बीच चलने वाली 12041/12042 शताब्दी एक्सप्रेस 19 और 20 अगस्त को किशनगंज से हावड़ा के बीच परिचालित की जाएगी.डाइवर्ट ट्रेने
15662 कामख्या रांची एक्सप्रेस 19 अगस्त को 14620 त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 18 अगस्त को 22503 विवेक एक्सप्रेस 17 अगस्त को तो 19602 एनजीपी उदयपुर एक्सप्रेस और 13174 सियालदाह कंचनजंघा एक्सपेस को अलुआबाड़ी ठाकुरगंज सिलीगुड़ी होकर डाइवर्ट किया जायेगा.ट्रेनों का पुननिर्धारण
इस दौरान 15658 कामख्या दिल्ली ब्रह्पुत्र मेल कामख्या से शाम 4:55 के बजाय रात्री 9 बजे खुलेगी. वहीं 12345 हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस हावड़ा से शाम 4 बजे के बजे शाम 6:35 पर खुलेगी, 15648 गोहाटी मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस गोहाटी से दोपहर 3 बजे के बदले रात्रि 8:30 पर खुलेगी. इसी तरह 13182 काजीरंगा एक्सप्रेस 19 अगस्त को सिलघाट से दोपहर 1:50 के बदले शाम 4 बजे खुलेगी.ट्रेनों का विनिमय
13141 तीस्ता तोशा एक्सप्रेस 12504 अगरतल्ला बेंगलुरु एक्सप्रेस और 15619 गया, कामख्या एक्सप्रेस यदि नियत समय पर परिचालित हो रही होगी तो इन्हें लगभग 90 मिनट ताल लेट किये जाने का आदेश दिया गया है .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
